बाँदा नगर पालिका की जेसीबी मशीन का सफाई इंस्पेक्टर द्वारा दुरुपयोग

नगर पालिका परिषद बांदा की सरकारी मशीनरी का सफाई इंस्पेक्टर द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। विभाग की जेसीबी मशीन..

बाँदा नगर पालिका की जेसीबी मशीन का सफाई इंस्पेक्टर द्वारा दुरुपयोग
बाँदा नगर पालिका की जेसीबी मशीन..

नगर पालिका परिषद बांदा की सरकारी मशीनरी का सफाई इंस्पेक्टर द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। विभाग की जेसीबी मशीन का इस्तेमाल ग्रामसभा बजरंग पुरवा के पास निर्मित मुख्य बाईपास की खुदाई में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - बांदा में 10 कुंतल पटाखों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

इस बारे में नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि सफाई इंस्पेक्टर हेमन्त पैसा लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी मशीन के जरिए काम करा रहा है। श्री साहू ने आरोप लगाया कि मैंने इसी सफाई इंस्पेक्टर का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए थे। किन्तु इधर मेरे पावर सीज होने के बाद हेमन्त नगर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देकर पालिका की मशीनरी को पैसा लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भेज रहा है। इस तरह उक्त सफाई इंस्पेक्टर अवैध उगाही में लिप्त है। 

बाँदा नगर पालिका की जेसीबी मशीन..

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस सम्बन्ध में मैंने एसडीएम सुधीर कुमार से शिकायत की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज ग्राम गंछा के बजरंग पुरवा के पास निर्मित मुख्य बाईपास में खुदाई का कार्य करते हुए जेसीबी को मैंने स्वयं पकड़ा है। जिससे स्थिति साफ है कि नगर पालिका की सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - आरटीआई में मांगी गई सूचना का जवाब न देने वाले चित्रकूट मंडल के 76 अधिकारी दंडित

यह भी पढ़ें - चारु आसोपा ने दिया बेटी को जन्म, सामने आई पहली तस्वीर

बाँदा नगर पालिका की जेसीबी मशीन..

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1