बुंदेलखंड की मिट्टी से टीम इंडिया तक : अंडर-19 वर्ल्ड कप की 'हैट्रिक गर्ल' वैष्णवी ने रचा इतिहास
बुंदेलखंड की मिट्टी में जन्मी होनहार क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर भारतीय महिला सीनियर क्रिकेट टीम में स्थान बनाकर इतिहास रच दिया है...
अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप मलेशिया में शानदार प्रदर्शन के बाद सीनियर टीम में चयन
वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा की भतीजी वैष्णवी ने किया जनपद का नाम रोशन, सीनियर टीम में चयन
उरई (जालौन)। बुंदेलखंड की मिट्टी में जन्मी होनहार क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर भारतीय महिला सीनियर क्रिकेट टीम में स्थान बनाकर इतिहास रच दिया है। अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ल्ड कप (मलेशिया) में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक के साथ पांच विकेट हासिल करने वाली वैष्णवी को यह सुनहरा मौका मिला है। नए साल के आगमन से पूर्व मिली इस बड़ी उपलब्धि से उनके पैतृक मूल जनपद जालौन में हर्ष और गर्व का माहौल है।
मूल रूप से जनपद जालौन के ग्राम मिझौना निवासी, वर्तमान में ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में निवासरत नरेंद्र शर्मा एवं आशा लता शर्मा की पुत्री वैष्णवी शर्मा आगामी सप्ताह से श्रीलंका में होने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
गली-मोहल्ले से अंतरराष्ट्रीय मैदान तक का सफर
बताया जाता है कि ग्राम मिझौना निवासी स्वर्गीय विशंभर दयाल बसेड़िया एवं स्वर्गीय रामदेवी के पुत्र नरेंद्र शर्मा लंबे समय से ग्वालियर में रहकर जीवाजी विश्वविद्यालय में ज्योतिषाचार्य के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उनकी पुत्री वैष्णवी ने बचपन से ही क्रिकेट को अपना लक्ष्य बनाया और ग्वालियर की गलियों व मोहल्लों में खेलते हुए अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत की।
बेटी की विलक्षण प्रतिभा को पहचानते हुए पिता नरेंद्र शर्मा ने उसे हर संभव सहयोग दिया। पिता के दृढ़ संकल्प और बेटी की मेहनत रंग लाई और वैष्णवी ने एक-एक कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में चयन पाया। मलेशिया में अपने पहले ही मैच में हैट्रिक के साथ पांच विकेट लेकर उसने इतिहास रच दिया।
भारतीय सीनियर टीम में चयन से गांव-जनपद में जश्न
हाल ही में भारतीय महिला सीनियर क्रिकेट टीम में चयन की खबर मिलते ही जालौन जनपद और ग्राम मिझौना में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर और शुभकामनाएं देकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
फोन पर बातचीत में वैष्णवी के पिता नरेंद्र शर्मा और मां आशा लता शर्मा ने बेटी के चयन पर अपार खुशी व्यक्त करते हुए इसे दादा स्वर्गीय विशंभर दयाल बसेड़िया एवं दादी स्वर्गीय रामदेवी के आशीर्वाद का परिणाम बताया।
वहीं वैष्णवी के ताऊ एवं जनपद जालौन के वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ने कहा कि बिटिया के समर्पण और निरंतर परिश्रम को देखकर उन्हें पूरा विश्वास था कि वह एक दिन देश के लिए खेलेगी।
जनपद के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
उरई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वैष्णवी शर्मा के चयन से जनपद जालौन के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नए वर्ष से पहले इसे पूरे जनपद के लिए एक अनमोल उपहार के रूप में देखा जा रहा है।
उरई सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने वैष्णवी के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय टीम में चयन से जनपद का गौरव बढ़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वैष्णवी भविष्य में देश के लिए अनेक बड़ी उपलब्धियां अर्जित करेगी और बुंदेलखंड का नाम रोशन करेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
