बांदा में नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत, चारों के शव बरामद

जनपद में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में नदी में डूब कर चार बच्चों की मौत हो गई। इनमें से दो बच्चे सगे भाई बहन हैं..

बांदा में नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत, चारों के शव बरामद
बाँदा पुलिस (Banda Police)

जनपद में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में नदी में डूब कर चार बच्चों की मौत हो गई। इनमें से दो बच्चे सगे भाई बहन हैं। नदी में डूबे चारों बच्चों के शव बरामद हो चुके हैं। शवों को ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद ली गई। घटना गिरवां थाना क्षेत्र के  कोलावल रायपुर गांव में हुई। इसी गांव की महिलाएं महालक्ष्मी पर्व पर आज नदी स्नान करने गई थी। उनके साथ बच्चे भी नदी नहाने गए थे।

यह भी पढ़ें - महेश्वरी देवी मंदिर में अभी भी काबिज है अतिक्रमणकारी, न्यायालय के आदेश पर भी प्रशासन नहीं हटा पाया अतिक्रमण

इसी दौरान नहाते समय बाबूराम निवासी ग्राम कोलावल रायपुर के दो बच्चे उमेश (15) सीता (13) तथा रामफल का 7 वर्षीय पुत्र सूरज उर्फ छोटू अचानक पानी में डूबने लगे। जिन्हें बचाने की महिलाओं ने कोशिश की लेकिन देखते ही देखते तीनों पानी में डूब गए। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम तहसीलदार अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे और जाल डलवा कर बच्चों के शव ढूंढने की कोशिश की।

बाँदा पुलिस (Banda Police)

जिसमें बाबूराम के दोनों बच्चे उमेश व सीता के शव बरामद हो गए,जो सगे भाई बहन हैं जबकि 7 वर्षीय छोटू का शव नहीं मिला। जिसे ढूंढने के लिए पुलिस गोताखोरों की मदद ले रही थी। घटना के दो घंटे बाद छोटू का शव भी बरामद हो गया। इस घटना से परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वहीं दूसरी तरफ बिसंडा थाना क्षेत्र के इटरा मिलौली गांव में 8 वर्षीय अमृता साहू पुत्री हरी प्रसाद साहू गडरा नाले में डूब गई।यह भी गांव की अन्य महिलाओं के साथ नहाने गई थी। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम ने गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव बरामद करा लिया है। इस बीच अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि कोलावल रायपुर गांव में चारों बच्चों के शव बरामद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा शहर के प्राचीन मंदिर महेश्वरी देवी से न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया

यह भी पढ़ें - दबंगों द्वारा 100 साल पुराना रास्ता रोकने से, 50 घरों के ढाई सौ लोग हुए घर से बेघर

बाँदा पुलिस (Banda Police)

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0