योजना का लाभ लेकर आय बढ़ाए मछुआ समुदाय : दीपक मिश्रा

तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रगौली में मछुआ समुदायों के बीच समिति की अध्यक्ष पार्वती देवी की अध्यक्षता में...

Sep 12, 2024 - 03:09
Sep 12, 2024 - 03:10
 0  1
योजना का लाभ लेकर आय बढ़ाए मछुआ समुदाय : दीपक मिश्रा

राजापुर (चित्रकूट)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रगौली में मछुआ समुदायों के बीच समिति की अध्यक्ष पार्वती देवी की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मत्स्य विभाग अधिकारी दीपक मिश्रा मौजूद रहे।

मत्स्य विकास अधिकारी दीपक मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना के किनारे बसने वाले केवट, धीमर, घोघ, मल्लाह आदि जातियों के लिए मत्स्य आखेट पट्टे देने की योजना चलाई है। जिसमें मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड, पांच लाख रुपए का फ्री बीमा, साइकिल, मोटरसाइकिल, टाटा पिकअप 40 प्रतिशत के अनुदान पर दिए जाने का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना व मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना भी जनपद चित्रकूट में लागू की गई है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए मत्स्य विभाग से रेजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। समिति के सचिव राजकुमार निषाद व कमतू निषाद ने बताया कि जो लोग मोबाइल चलाते हैं वह फिशा फार्मर ऐप्प के माध्यम से पूरी जानकारी ले सकते हैं। बताया कि मत्स्य जीवी सहकारी समिति रगौली के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मछुआ समुदाय के काफी लोग समिति के माध्यम से तालाबों की नीलामी लेकर मत्स्य पालन कर अपनी आय को दुगना करने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। मत्स्य जीवी सहकारी समिति रगौली की अध्यक्ष पार्वती ने कहा कि समाज को एकता के साथ व्यापार करना लाभप्रद है। यदि समाज का विकास की ओर ले जाना चाहते हैं तो लोगों को नशामुक्त होकर व्यापार करना होगा। इस अवसर पर रामनरेश, धर्मेंद्र, बृजेश कुमार, हीरालाल, फूलचंद, रामभवन, संजय, घनश्याम निषाद, कमलेश, लवलेश आदि मछुआ समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0