भाई के तिलक में लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करना महंगा पड़ा, जाना पड़ा जेल

अपने भाई के तिलक समारोह में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने शनिवार...

भाई के तिलक में लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करना महंगा पड़ा, जाना पड़ा जेल

बांदा, अपने भाई के तिलक समारोह में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने हर्ष फायरिंग करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया था। आरोपी की लाइसेंसी पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

यह भी पढ़े-अंधेरगर्दी: पुलिस हिरासत में आरोपी ने अंग्रेजी शराब के ठेके पर बेखौफ होकर पी दारू


इस बारे में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो संज्ञान में आया था। जिसमें एक युवक हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो को सोशल मीडिया टीम द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर थाना कोतवाली नगर पुलिस को जांच के लिए कहा गया।

यह भी पढ़े- मिठाई के डिब्बों से आचार संहिता का उल्लंघन, कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

जांच में पाया गया कि सौरभ सिंह राजपूत पुत्र कुंज बिहारी राजपूत निवासी डिंगवाही थाना कोतवाली नगर बांदा अपने भाई की तिलक में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल  32 बोर को भी बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़े- बांदाःकार्यालय के उद्घाटन के बाद कांग्रेस का हमला, विधायक और चेयरमैन की लड़ाई से जनता ऊब चुकी है

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0