पीपल मैन ने शादी समारोह में उपहार स्वरूप पौधा देकर कायम की अनोखी मिसाल

नवविवाहित जोड़े जयमंगल हमीरपुर संग आरती बाँदा को रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के संस्थापक पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप...

Mar 1, 2024 - 02:07
Mar 1, 2024 - 02:11
 0  8
पीपल मैन ने शादी समारोह में उपहार स्वरूप पौधा  देकर कायम की अनोखी मिसाल

बाँदा। नवविवाहित जोड़े जयमंगल हमीरपुर संग आरती बाँदा को रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के संस्थापक पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह पर्यावरणविद और निदेशक नितेश कुमार ने बुंदेलखंड के बाँदा में बढ़ते तापमान को देखते हुए एक अनोखी मुहीम शुरू की अनोखी मुहीम इसलिए भी हो सकती हैं जंहा एक ओर विश्व में भौतिक वस्तुयों का चलन बढ़ रहा हैं और तापमान भी तेजी सें बढ़ रहा हैं वही पीपल मैन ने उपहार स्वरूप  पेड़ देकर पर्यावरण संरक्षण के सन्देश के साथ शादी समारोह में आये हुए बारतियों जानतियों सें आग्रह भी किया की वर वधु की लम्बी आयु के लिए पेड़ लगाने पर बल देना उतना ही सार्थक होगा जितना की शादी का पवित्र बंधन और डॉ. सिंह ने कंहा की आपकी शादी का जैसे जैसे वक़्त बीतता जायेगा पेड़ की शाखाएं भी बढ़ती जाएगी और प्रकृति और मानवता के लिए जीवन रूपी ऑक्सीजन मानव समाज को मिलता रहेंगा और आपका जीवन कृतार्थ हो जायेगा।  

यह भी पढ़े : उप्र के इटावा में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से लैस गुब्बारा

साथ ही पीपल मैन ने यह भी आग्रह किया की वर्तमान में जों भी शादियां हो रही हैं अगर प्रत्येक शादी समारोह में पेड़ बितरण का कार्य होने लगे तो बहुत जल्दी जलवायु परिवर्तन को कम किया जा सकता हैं आइये मिलकर शपथ लेते हैं की अपनी बेटी या बेटे के शादी में एक पेड़ जरूर लगाएंगे उनकी लम्बी उम्र के लिए प्रकृति संरक्षण के लिए।

यह भी पढ़े : भाजपा दो-तीन दिन में जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1