प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचे प्रेमी की, पिता, भाई व पति ने की थी नृशंस हत्या, शव के किये थे टुकड़े

बांदा पुलिस ने 3 माह पूर्व गायब हुए नगर पालिका परिषद बांदा के सफाई कर्मी की हत्या का पर्दाफाश करते हुए...

Aug 16, 2022 - 08:24
Aug 16, 2022 - 08:36
 0  3
प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचे प्रेमी की, पिता, भाई व पति ने की थी नृशंस हत्या, शव के किये थे टुकड़े
  • हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करके बोरे में भरकर नाले में फेंका था

बांदा पुलिस ने 3 माह पूर्व गायब हुए नगर पालिका परिषद बांदा के सफाई कर्मी की हत्या का पर्दाफाश करते हुए, इस सिलसिले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका के पिता के कहने पर प्रेमिका ने प्रेमी को घर पर बुलाया था। उसके बाद उसे शराब पिलाकर प्रेमिका के पिता भाई व पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर की उसकी हत्या कर कुल्हाड़ी से शव के टुकड़े टुकड़े कर दिए और बोरे में भर कर नाले में फेंक दिया था।

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने मीडिया को बताया कि 13 मई 2022 की रात्रि को धीरू पुत्र गंगादीन निवासी त्रिवेणी थाना मटौंध जनपद बांदा की कोतवाली नगर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें - तीन महीने से लापता युवक की हड्डियां मिली, प्रेम प्रसंग में हत्या

पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक धीरू का थाना कोतवाली नगर के निवासी सुनील श्रीवास की पत्नी प्रेमवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते प्रेमवती के घरवालों ने बदनामी के डर से प्रेमवती के माध्यम से जरिए फोन धीरू को बुलवाया और शराब पिलाकर उसके पिता और अन्य परिवारी जनों ने कुल्हाड़ी से काटकर धीरू की हत्या कर दी और शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मनीपुर के पास नाले में दफन कर दिया था तथा उसकी मोटरसाइकिल अतर्रा के पास लावारिस छोड़ दी गई तथा मोबाइल फेंक दिया गया था। पिछले दिनों यही मोटरसाइकिल बदौसा थाना क्षेत्र में लावारिस बरामद हुई थी।

banda police arrested killers, bundelkhand news banda

 जब इस मामले में संदिग्ध परिवारी जनों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके आधार पर पुलिस ने मनीपुर के नाले से मृतक की हड्डियां बरामद की थी और उसके बाद चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में प्रेमिका  प्रेमवती पत्नी सुनील श्रीवास निवासी मर्दाननाका शहर कोतवाली बांदा व दादूराम पुत्र कल्लू उर्फ कालका निवासी पड़ुई फरार बताए जाते हैं। इसमें मुख्य अभियुक्त कल्लू श्रीवास पुत्र सुखलाल उर्फ सक्खू निवासी पड़ुई है। जिसने अपने बेटे और दामाद के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

इस घटना का खुलासा करने में एसओजी और कोतवाली पुलिस का अहम रोल रहा। इस मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में छोटू पुत्र कल्लू श्रीवास, कल्लू श्रीवास पुत्र सुखलाल उर्फ सुक्खू निवासी ग्राम पडुई शहर कोतवाली, सुनील श्रीवास पुत्र हीरालाल निवासी मर्दन नाका और दिनेश पुत्र रतनलाल निवासी खुटला कोतवाली नगर शामिल है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बाद अब सात एक्सप्रेस वे बनने वाले हैं, जानिये इनके बारे में

यह भी पढ़ें - प्राकृतिक झरना का अद्भुत दृश्य आकर्षण का केन्द्र बना, आप भी अनोखे दृश्य का आनंद लें

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0