पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि
सोमवार को "पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर थाना फतेहगंज, बधेलाबारी में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया...

बाँदा। सोमवार को "पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर थाना फतेहगंज, बधेलाबारी में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज ने कर्तव्य पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़े : हमीरपुर : करवाचौथ पर चांद की पूजा करने के बाद युवती ने लगा ली फांसी
समारोह में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को सभी पुलिसकर्मियों तक पहुँचाया गया। कार्यक्रम के दौरान विगत एक वर्ष में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की शौर्य गाथा को याद कर उनकी वीरता को नमन किया गया।
यह भी पढ़े : महोबा की कीरत सागर झील एवं सूर्य मंदिर का होगा विकास
इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने शहीदों को नमन कर उनके बलिदान को स्मरण किया।
What's Your Reaction?






