जिम्मेदारी निभाने में चूक या कुछ और? SDM को क्यों किया गया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए...

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फतेहपुर जनपद की उपजिलाधिकारी (SDM) अर्चना अग्निहोत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग IAS एम. देवराज द्वारा की गई है।
यह भी पढ़े : महोबा, खजुराहो, ललितपुर यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव होगा और सुविधाजनक
अर्चना अग्निहोत्री, जो कि PCS 2021 बैच की अधिकारी हैं, पर सरकारी कार्यों में घोर लापरवाही बरतने का आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के ग्राम बरमतपुर में तहसील प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध व त्रुटिपूर्ण ढंग से बेदखली की कार्रवाई की गई थी। इस पूरे मामले में SDM अर्चना अग्निहोत्री द्वारा मौके पर जाकर किसी प्रकार का परीक्षण या निरीक्षण नहीं किया गया, जो कि उनकी प्रशासनिक जिम्मेदारियों का उल्लंघन माना गया।
प्रकरण की प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर शासन ने यह सख्त कदम उठाया है। अब मामले की विस्तृत विभागीय जांच की जाएगी, जिसमें दोष सिद्ध होने पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई भी संभव है।
यह भी पढ़े : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई : भ्रष्टाचार के आरोप में तीन चिकित्साधिकारी निलंबित
What's Your Reaction?






