बाँदा : भूमि संरक्षण विभाग हमीरपुर में कार्यरत कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत

ड्यूटी करने के बाद किसी काम से घर वापस जा रहे बाइक सवार भूमि संरक्षण विभाग के कर्मचारी की अज्ञात वाहन की टक्कर..

बाँदा : भूमि संरक्षण विभाग हमीरपुर में कार्यरत कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत
फाइल फोटो

ड्यूटी करने के बाद किसी काम से घर वापस जा रहे बाइक सवार भूमि संरक्षण विभाग के कर्मचारी की अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।  घटना गिरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास हुई। जनपद के अतर्रा कस्बे का निवासी शेखर कुमार (35) भूमि संरक्षण विभाग हमीरपुर में कार्यरत था। वह मंगलवार को ड्यूटी करने के  बाद अपने घर अतर्रा कस्बे की ओर जा रहा था।

तभी गिंरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल को जिला अस्पताल तक पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  इस घटना के बाद के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदार सोनू ने बताया कि घटना महुआ के समीप हुई, किस वाहन के टक्कर से दुर्घटना हुई इस बारे में पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें - अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर बृजमोहन सिंह और महासचिव पद पर राकेश सिंह का कब्जा

यह भी पढ़ें - रेलवे लाइन के अंडर पास 452 में दूसरी बार बड़ा हादसा टला, 6 माह पूर्व भी हुई थी घटना

यह भी पढ़ें - बांदा से झांसी व कानपुर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन ठप

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2