रजिस्ट्री ऑफिस में जिलाधिकारी की छापेमारी से मचा हड़कंप

शासन के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा औचक छापेमारी की कार्रवाई हो रही है...

रजिस्ट्री ऑफिस में जिलाधिकारी की छापेमारी से मचा हड़कंप

जालौन। कई दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने उरई के रजिस्ट्री ऑफिस में छापेमारी की। इस सूचना पर ऑफिस में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और सभी दलाल गायब हो गए।

यह भी पढ़े : घर के 60 किमी भीतर टोल शुल्क माफी का आदेश जारी

शासन के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा औचक छापेमारी की कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार को उरई तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर सक्रिय दलाल सूचना लगते ही फरार हो गए। कुछ लोगों से जिलाधिकारी ने पूछताछ भी की।

यह भी पढ़े : श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के गौरीशंकर स्वरूप का हुआ श्रृंगार

जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली है। साथ ही यहां पर लोगों को बताया गया है कि अगर कोई भी रजिस्ट्री के वक्त लेनदेन की बात करता है, तो उसकी सूचना दें इसके बाद उस व्य​क्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0