जिला जज ने जेल में ओवर क्राउडिंग का लिया जायजा

उच्चतम न्यायालय के पारित आदेशों के अनुपालन में जिला कारगार में जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में...

Jul 8, 2024 - 00:25
Jul 8, 2024 - 00:28
 0  1
जिला जज ने जेल में ओवर क्राउडिंग का लिया जायजा

चित्रकूट। उच्चतम न्यायालय के पारित आदेशों के अनुपालन में जिला कारगार में जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में सदस्य डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरूण कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) रेनू मिश्रा, अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीलू मेनवाल, जेल अधीक्षक शशांक पांडेय के साथ बैठक हुई। 

यह भी पढ़े : जय जगन्नाथ के जयकारो से गूंजा शहर

जनपद न्यायाधीश ने जिला कारगार के आधारभूत संरचना, ओवर क्राउडिंग की स्थिति, महिलाओं और बच्चों को प्रदत्त सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक ने बताया कि कारागार में वर्तमान में ओवर क्राउडिंग की स्थिति नहीं है। बंदियों के मानवाधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त महिलाओं और बच्चों के खान पान, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास की समुचित व्यवस्था की गई है। जिला कारागार पर कई बंदियों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया गया। ताकि वे भविष्य में जेल से छूटने के बाद समाज की मुख्यधारा में शामिल हो कर अपराध से दूर हो सके। जनपद न्यायाधीश ने कारगार का निरीक्षण किया और कारागार में कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा, वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने, बंदियों को इसके लिए जागरूक संबंधी निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ 8 जुलाई से अभियान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0