राष्ट्रीय लोक अदालत की जिला जज ने की तैयारियों की समीक्षा

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में आगामी 14 सितम्बर को...

Sep 3, 2024 - 00:21
Sep 3, 2024 - 00:25
 0  1
राष्ट्रीय लोक अदालत की जिला जज ने की तैयारियों की समीक्षा

चित्रकूट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई।

यह भी पढ़े : मेला क्षेत्र का डीएम-एसपी ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि जनपद न्यायाधीश द्वारा आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व से सम्बन्धित अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण के लिए बल दिया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम वाद, बैंक वसूली वाद, विद्युत अधिनियम और जल वाद, सेवा मामले, पारिवारिक वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, राजस्व चकबन्दी वाद, किरायेदारी वाद, सुखाधिकार वाद, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल वाद, मनी वसूली वाद, विनिर्दिष्ट अनुतोष वाद, मोटर वाहन ई-चालान, लघु आपराधिक वादों, श्रम वादों का निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा प्री-लिटिगेशन के माध्यम से ऐसे वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नहीं आये हैं, जिसमें विशेषकर पारिवारिक मामले निस्तारित किए जाएंगे। साथ ही उपभोक्ता फोरम से सम्बन्धित वादों का निस्तारण किया जाना है।

यह भी पढ़े : मप्र के पांढुर्णा में आज फिर प्रसिद्ध गोटमार मेले में परंपरा के नाम पर खेला जाएगा खूनी खेल

इस मौके पर नोडल अधिकारी लोक अदालत विशेष न्यायाधीश एससी एसटी राममणि पाठक, न्यायिक मजिस्ट्रेट एस आनन्द, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अरुण कुमार पटेल, अग्निशमन अधिकारी सतीश कुमार, प्रभारी दुग्ध डेयरी जगदीशचन्द्र पाण्डेय, राज्य कर एवं विपणन अवनीश चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी पीके शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र प्रतीक श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र बहादुर सिंह, आबकारी निरीक्षक कर्वी प्रफुल्ल कुमार, आबकारी निरीक्षक मानिकपुर रवी शंकर गुप्ता, आबकारी निरीक्षक राजापुर नीरज वर्मा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0