मेला क्षेत्र का डीएम-एसपी ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने भाद्रमास की सोमवती अमावस्या...

मेला क्षेत्र का डीएम-एसपी ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने भाद्रमास की सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़े : मप्र के पांढुर्णा में आज फिर प्रसिद्ध गोटमार मेले में परंपरा के नाम पर खेला जाएगा खूनी खेल

जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि जो श्रद्धालु रोड के किनारे सो रहे हैं, उनको सकुशल रैन बसेरा पहुंचाया जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। साथ ही निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरा संचालित रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा में लगे सुरक्षा अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मुस्तैद होकर अपनी ड्यूटी करें। साथ ही श्रद्धालुओं के साथ विन्रम व्यवहार करे। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : बहुत जल्द पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, पीओरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0