शॉर्ट सर्किट से ढाबा में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
जनपद के पनवाड़ी कस्बा अंतर्गत एक ढाबा में शॉर्ट सर्किट से रात्रि में आग लग गई और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो...
महोबा। जनपद के पनवाड़ी कस्बा अंतर्गत एक ढाबा में शॉर्ट सर्किट से रात्रि में आग लग गई और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया है। शनिवार को ढाबा खोलने पहुंचे मालिक ने ढाबा को आग से खाक देखा तो उसके होश उड़ गए। ढाबा संचालक के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, जिसमें उसका लाखों का नुकसान हो गया है।
यह भी पढ़े : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG Exam 2024 05 मई को होगी आयोजित
पनवाड़ी कस्बा स्थित नायक तिगैला के पास महोबा रोड पर मोहम्मद रसूल का ढाबा है। ढाबा में बीती रात आग लग जाने के कारण उसमें रखा सामान समेत पूरा ढाबा जलकर खाक हो गया है। ढाबा संचालक मोहम्मद रसूल ने बताया कि बीती रात वह ढाबा बंद कर अपने घर चला गया था। शनिवार को सुबह आकर देखा तो आग लगने की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि ढाबा में रखा लाखों रुपये का सामान भी जल गया है। उसने बताया कि ढाबा में तीन फ्रिज रखे थे और 10 से ज्यादा तखत पड़े थे। उसका लगभग तीन लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है। ढाबा संचालक के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। आग से ढाबा के बगल में रखी दूसरी दुकान भी चपेट में आ गई है।
हिन्दुस्थान समाचार