डिप्टी सीएम केशव मौर्या चित्रकूट में लगायेंगे ग्राम चौपाल, प्रशासन तैयारी में जुटा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जनपद चित्रकूट में ग्राम चौपाल में शामिल होंगे। वे पहले चित्रकूट के ग्राम पंचायत..

Jan 19, 2023 - 08:16
Jan 19, 2023 - 11:00
 0  4
डिप्टी सीएम केशव मौर्या चित्रकूट में लगायेंगे ग्राम चौपाल, प्रशासन तैयारी में जुटा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जनपद चित्रकूट में ग्राम चौपाल में शामिल होंगे। वे पहले चित्रकूट के ग्राम पंचायत भभेट में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता करेंगे। उसके बाद कौशांबी जाएंगे। वहां ब्लाक सिराथू के ग्राम पंचायत कादीपुर व समसाबाद, ब्लाक मुरतगंज के ग्राम पंचायत मकदूमपुर काजी में आयोजित ग्राम चौपालों में सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें -  लापरवाही की हद हो गई: पटरी पर दौड़ रही तेलंगाना एक्सप्रेस दो बार टूटकर अलग हुई


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में अधिकारियो व कर्मचारियों ने जनसभा स्थल पर  ताकत झोक दी है। विगत तीन दिनों से सुबह से लेकर देर शाम तक अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिएं एडी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन पकडऩे पर चेयरमैन व समर्थकों का पुलिस और राजस्व टीम पर हमला,चप्पलें व डंडे चले

कल चित्रकूट में डिप्टी सीएम केशव मौर्या 11.50 बजे राजापुर के तुलसी स्मारक संस्थान के हेलीपैड में पहुँचेंगे यही हेलीकाप्टर उतरेगा। 12ः10 बजे ग्राम पंचायत भंभेट में ग्राम चौपाल में शामिल होंगे और 1.15 बजे राजापुर से कौशाम्बी के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें -  प्रेमिका ने कहा था, शादी करो वर्ना मेरी जान ले लो,  प्रेमी ने जान ले ली

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0