गोवंशों को जिंदा दफन करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन, दोषी अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

जनपद में नरैनी तहसील अंतर्गत गोवंशों को जिंदा दफन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद सहित कई..

गोवंशों को जिंदा दफन करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन, दोषी अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

जनपद में नरैनी तहसील अंतर्गत गोवंशों को जिंदा दफन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।  गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते कहा कि हम केवल ईओ के निलंबन से संतुष्ट नहीं है। इस मामले में दोषी नरैनी एसडीएम, सीओ नरैनी और कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। दफनाए गए गोवंशों का पोस्टमार्टम कराया गया और दोषियों के खिलाफ  रासुका व काऊ एक्ट के अंतर्गत कारवाई की जाए।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बेदी ने बताया कि 4 दिन पहले नरैनी गौशाला से 9 ट्रकों में गोवंशों को ठूंस ठूंस कर भरकर मध्य प्रदेश के पहाड़ी खेरा स्थित जंगल में छोड़ दिया गया और जो बीमार गायें थी उन्हें पत्थर व मिट्टी में जिंदा दफन कर दिया गया। इस घटना के बाद हम लोगों ने मौके पर देखा तो तीन गाय जीवित मिली।

यह भी पढ़ें - बांदा में अन्ना गायों को जिंदा दफन करने के मामले में शासन ने ईओ को किया निलंबित

जिनका इलाज हमारे कार्यकर्ता प्राइवेट स्तर पर कर रहे हैं। इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा सीडीओ को जांच सौंपी गई थी। जांच के बाद नगर पंचायत के ईओ को निलंबित किया गया है। जबकि इसमें नरैनी का पूरा प्रशासन जिम्मेदार है। इसके लिए एसडीएम नरैनी सीओ नरैनी और कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और प्रशासन को इस बात का जवाब देना चाहिए किसकी अनुमति से गोवंशों को गौशाला से निकालकर जंगल में छोड़ा गया व किसकी अनुमति से बेजुबान गोवंशों को दफनाया गया।

विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने बताया कि अगर प्रशासन 4 दिन में हमारी माँगो को लेकर उचित कार्यवाही नहीं करता तो अन्यथा की स्थिति में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल वृहद आन्दोलन के लिये बाध्य होगा। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला संरक्षक डॉ सुरेन्द्र भटनागर, जिला उपाध्यक्ष फुलक मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष रवि मोहन, जिला सत्संग प्रमुख अमर भगत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राकेश चौरसिया, जिला सहप्रचार प्रमुख सुजीत कुमार, विभाग संयोजक चंद्रप्रकाश, जिला सह संयोजक अंकित पांड,े जिला सुरक्षा सुरक्षा प्रमुख केपी प्रजापति, जिला सहसेवा प्रमुख संजय साह,ू सहसेवा प्रमुख लक्ष्मीकांत गुप्ता, जिला सहगौरक्षा प्रमुख प्रफुल्ल मुसराहा, नगर अध्यक्ष महेंद्र चौहान, नगर उपाध्यक्ष महावीर कुशवाहा, नगर मंत्री सुमित कुमार सोनी नगर उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता नगर सह गौरक्षा प्रमुख राहुल सागर  सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बाहर से आने वाले यात्रियों के कारण ओमीक्रोन का संक्रमण फैलता है तो अफसर होंगे जिम्मेदार

यह भी पढ़ें - पहाड़ में ब्लास्टिंग से घरों में गिरते है पत्थर, विरोध करने वालों पर दर्ज हुए मुकदमे

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1