बांदा में भी मिला मृत पक्षी, कहीं बर्ड फ्लू तो नहीं ?

बांदा में आज सुबह सुबह सूचना मिली की यहां के अवस्थी पार्क में एक पक्षी मरा पड़ा है..

बांदा में भी मिला मृत पक्षी, कहीं बर्ड फ्लू तो नहीं ?

बांदा में आज सुबह सुबह सूचना मिली की यहां के अवस्थी पार्क में एक पक्षी मरा पड़ा है।

यह भी पढ़ें - बांदा में इन लाभार्थियों को 16 से लगायी जाएगी कोरोना वैक्सीन

इस बात की सूचना यहां पर घूमने आने वाले इस पार्क में टहलने वाले निखिल सक्सेना ने दी। अवस्थी पार्क में जाकर देखा तो एक कबूतर यहां मरा हुआ पड़ा था। यहां घूमने आने वाले लोग आशंका व्यक्त कर रहे थे कि कहीं यह बर्ड फ्लू की दस्तक तो नहीं।

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है हद तो तब हो गई जब तमाम पाबंदियों के बीच कानपुर प्राणी उद्यान में कुछ पक्षियों के मरने की सूचना आई।
इसी को देखते हुए यहां के लोग भी चिंतित हुए की बांदा में भी कहीं बर्ड फ्लू ने अपनी दस्तक तो नहीं दे दी है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : प्रेम के प्रतीक नटबली के मेले में खूब की लोगों ने मौज, देखिये ये झलकियां

अगर ऐसा हो गया तो यह वाकई चिंता में डालने वाली बात है। अभी पूरा देश को रोना से निजात पा भी नहीं पाया है कि अब यह बर्ड फ्लू जैसी बीमारी नहीं लोगों की पेशानी में बल डाल दिए हैं।

यह भी पढ़ें - दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस फिर रेलवे ट्रैक पर दौड़ने को तैयार, जाने यहाँ

अवस्थी पार्क में रोजाना घूमने वाले अमित सेठ भोलू वाह संजय निगम अकेला भी कहते हैं है कि इस मृतक कबूतर की जांच होनी चाहिए नहीं तो बहुत सारे लोगों के लिए यह एक बड़ा खतरा बन सकता है। अमित सेठ भोलू कहते हैं हालांकि पहले भी यहां ठंड के कारण पक्षी मरते रहे हैं। फिर भी एहतियातन इसकी जांच जरूरी है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0