दमोह : नशा मुक्त अभियान के तहत युवाओं को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देश पर नवांकुर संस्था बुंदेलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति...

Aug 12, 2024 - 04:28
Aug 12, 2024 - 04:30
 0  2
दमोह : नशा मुक्त अभियान के तहत युवाओं को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

दमोह। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देश पर नवांकुर संस्था बुंदेलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा एस पी एम नगर स्थित शिव शनि हनुमान के के समीप  खेल परिसर में युवाओं को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी।

समिति के अंकित बसेडिया ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ले जा रहा है नशा एक धीमा जहर है। इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब रहा है। आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, बिड़ी सिगरेट सहित अन्य नशीले पदार्थाे का इस्तेमाल कर रही है। नशे की लत युवाओं को लक्ष्य से भटका रही है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। इससे समाज को बचाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी लेनी होगी। इस अवसर पर रामजी पटेल, लखन पटेल, सचिन नामदेव, आशीष पटेल, नितिन पटेल, जयंत यादव, मुकेश ठाकुर, सोनू यादव, राजकुमार, संतोष, नितेश, केशव प्रजापति, संदीप, आशुतोष मिश्रा, राहुल सिंह ठाकुर, वैभव दुबे, निक्की साठ के अलावा बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0