स्कूली बच्चों ने दिखाया बड़ा दिल, दीपावली पर जरुरतमंदों को बांटा राशन किट

दीपावली का पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उम्मीद लेकर आता है। इस बार दमोह के सेंट जॉन्स इंग्लिश...

Oct 30, 2024 - 05:17
Oct 30, 2024 - 05:22
 0  1
स्कूली बच्चों ने दिखाया बड़ा दिल, दीपावली पर जरुरतमंदों को बांटा राशन किट

सेंट जॉन्स स्कूल के बच्चों ने की गरीबों की मदद

दमोह। दीपावली का पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उम्मीद लेकर आता है। इस बार दमोह के सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने एक अनोखी पहल करते हुए जरूरतमंद परिवारों के लिए दीपावली का त्योहार और भी खास बना दिया। इन बच्चों ने अपनी दीपावली की छुट्टियों पर जाने से पहले गरीब मजदूर परिवारों को स्कूल बुलाकर उन्हें राशन किट बांटी और उनके जीवन में खुशियों का उजाला फैलाया।

हाई प्रोफाइल सोसाइटी से आने वाले इन स्कूली बच्चों की इस नेक पहल ने सबका दिल जीत लिया। बच्चों ने अपनी मर्जी से अपने-अपने घरों से राशन लाकर उसे जरूरतमंद परिवारों में अपने हाथों से बांटा। इस पहल से बच्चों को जहां एक ओर सेवा और स्नेह का अनुभव मिला, वहीं दूसरी ओर गरीब परिवारों ने भी उन्हें दिल से दुआएं दीं।

सेंट जॉन्स स्कूल के बच्चों की इस अनोखी पहल से समाज के बाकी लोगों को भी प्रेरणा मिलती है कि किस तरह छोटी-छोटी खुशियां दूसरों के जीवन में बांटी जा सकती हैं। बच्चों द्वारा की गई इस पहल से कई गरीब परिवारों में भी इस दीपावली रोशनी और खुशियों का एहसास हो सका।

संवाददाता - इम्तियाज़ चिश्ती, दमोह, मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0