दमोह : राष्ट्रीय युवा सप्ताह का हुआ समापन
युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेश अनुसार एवं मध्य प्रदेश नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक सुधीर सिंह...
महिला जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण पर रखे विचार
दमोह। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेश अनुसार एवं मध्य प्रदेश नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक सुधीर सिंह और लेखपाल तेज़ खान के निर्देशन में बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
यह भी पढ़े : मप्र : बर्फीली हवाओं की चपेट में प्रदेश, कई शहरों में कोल्ड डे के हालात
जिला सेड मैप अधिकारी पी एन तिवारी की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रभारी अंकित बसेडिया नेहरू युवा केंद्र द्वारा 12 जनवरी 2024 से 19 जनवरी 2024 तक चलने वाले राष्ट्रीय युवा सप्ताह में आज 19 जनवरी 2024 जागरूकता दिवस महिला सशक्तिकरण स्थानीय सेडमैप प्रशिक्षण केन्द्र सभागार में मनाया गया, जहां महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए गए।
यह भी पढ़े : प्राण-प्रतिष्ठा : प्रवेशिका पर बने क्यू.आर. कोड के मिलान के बाद ही अतिथियों को मिलेगा प्रवेश
सोनम साहू द्वारा महिलाओं के उत्थान में आने वाली परेशानियों को लेकर अपने विचार रखे गए वहीं रूपाली द्वारा महिलाओं क्यों सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकारों केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया गया। वहीं सेड मैप अधिकारी द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने एवं कौशल विकास के साधनों की चर्चा कर सक्सेस स्टोरी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम प्रभारी अंकित बसेडिया द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में बालिकाओं के महत्व और उनकी महत्वाकांक्षाओं के विषय को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक बुंदेलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकित ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम में सेड-मैप अधिकारी पी एन तिवारी,आशीष खरे, अनुराधा रजक ,कशिश चौबे, मनीषा राय, संजय गर्ग और सुषमा विश्वकर्मा की उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डीआईजी- एसपी ने एमपी बॉर्डर में चेकिंग की