होटल, रेस्टोरेन्ट, मैरिज लाॅन एवं ढ़ाबों के संचालकों को डीएम का अल्टीमेटम
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के समस्त होटल, रेस्टोरेन्ट, मैरिज लाॅन एवं ढ़ाबों के संचालकों के साथ एक बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई...
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के समस्त होटल, रेस्टोरेन्ट, मैरिज लाॅन एवं ढ़ाबों के संचालकों के साथ एक बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा समस्त संचालकों से कहा गया कि वर्तमान में सम्पूर्ण जनपद बांदा में नाइट कफ्र्यू लागू है।
होटल, रेस्टोरेन्ट, मैरिज लाॅन एवं ढ़ाबों में कार्यरत कर्मचारी प्रत्येक दशा में 9 बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द करके घर पहुंच जाये जिससे नाइट कफ्र्यू का पालन हो सके।
यह भी पढ़ें - बांदा में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी 121 नए केस मिले, पांच ने तोडा दम
उन्होने कहा कि यदि नाइट कफ्र्यू प्रारम्भ होने के समय कोई भी प्रतिष्ठान खुला पाया जाता है अथवा कोई व्यक्ति सड़क में पाया जाता है, तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुये चालान किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के लगभग 100 मामले प्रतिदिन जनपद में आ रहे है। इसलिए बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सभी लोग सावधानी बरतें तथा कोविड नियमों का पालन करें।
जीवन अनमोल है, जीवन है तो सबकुछ है। यह सुनिश्चित करें कि अपने जीवन को खतरें में न डालें। शासन द्वारा जारी किये कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें तथा जिला प्रशासन का सहयोग भी करें ताकि जिला प्रशासन शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) संतोष बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा बुद्ध प्रकाश, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें - सीबीएसई के बाद अब यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी टली, सभी स्कूल व कॉलेज 15 मई तक बंद
यह भी पढ़ें - बाँदा : इलेक्ट्रानिक लाइन टूटने से साढे ताीन घंटों तक ट्रेनें रही बाधित