डीएम ने निर्माण कार्यो की समीक्षा कर दिए निर्देश

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं डूडा विभाग के निर्माण कार्यों की पाक्षिक...

डीएम ने निर्माण कार्यो की समीक्षा कर दिए निर्देश

अभियान चलाकर जब्त करें पालीथीन, लगाए जुर्माना

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं डूडा विभाग के निर्माण कार्यों की पाक्षिक समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : एसपी ने की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा

डीएम ने कहा कि शहर की साफ सफाई रखना दायित्व है। गंदगी का प्रमुख एक कारण पॉलिथीन है। हफ्ते व महीने में अभियान चलाकर पालिथीन को जप्त कर जुर्माना लगाए। ईओ को निर्देशित किया कि जो हैंडपंप लगाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है उसकी जगह पाइप लाइन लगाकर पानी की आपूर्ति किया जा सकता है। जिससे कम लागत आएगी। उन्होंने कहा कि  जनहित के लिए प्रकाश की व्यवस्था, रोड निर्माण के अलावा शहर में ही पार्क भी बनवाए।

यह भी पढ़े : जिला जज ने न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों को बांटे राष्ट्रीय ध्वज

उन्होंने एडीएम से कहा कि सभी ईओ से विकास कार्यों के डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करें। जिससे शासन को भेजा जा सके एवं स्वीकृत होने के बाद जनपद में सौंदर्यीकरण कराएं। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, एसडीएम मोहम्मद जसीम, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी सहित अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0