डीएम ने स्वच्छता की दिलाई शपथ, स्वच्छ घर के लिए किया सम्मानित
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय बालिका...
बंद हो प्लास्टिक का प्रयोग, दिनचर्या में अपनाएं सफाई
चित्रकूट। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने दोनो महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के साथ पर्सनालिटी, फिजिकल मेंटालिटी पर भी फोकस करें। प्राचार्य से कहा कि कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। प्रदेश सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। फिजिकल ट्रेनिंग भी कराया जाएगा। कहा कि गांधी जी का स्वच्छता प्रिय था। अपने दिनचर्या में बदलाव लाना होगा। माता-पिता व आसपास के लोगों को भी बताएं कि सफाई कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सिक्किम में प्लास्टिक पर पाबंदी है। इसी तरह यहां पर भी प्लास्टिक का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष सौ दिन का श्रमदान करना चाहिए।
यह भी पढ़े : महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न
भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अफ्रीका में काले गोरे का भेदभाव देखा एवं उन्हें ट्रेन से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया। यह देखकर महात्मा गांधी ने यह प्रण किया कि इसको समाप्त किया जाएगा। गांधी जी ने बिना गोली बारूद के आजादी दिलाई। बच्चों को शिक्षा लेनी चाहिए। स्वच्छता दिवस के अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डीएम ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। सफाई मित्र राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, संतोषी देवी, लक्ष्मी देवी, रोहित कुमार, सोनू ,रंजीत, सोहन मलिक आदि 10 लोगों को कीट एवं स्वच्छ घर के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी अरुण कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, एडीएम उमेशचंद्र निगम, ईओ लाल जी यादव, स्वच्छ भारत मिशन के शिवा कुमार, सफाई इंस्पेक्टर कमलाकान्त शुक्ला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : बुंदेलखंड के लाल गेहूं की विदेशों में मचेगी धूम