डीएम-एसपी ने की तिरंगा यात्रा की अगुवाई
आजादी के पावन अवसर पर जिला प्रशासन ने हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन पर्यटन तिराहा सीतापुर से किया...

चित्रकूट। आजादी के पावन अवसर पर जिला प्रशासन ने हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन पर्यटन तिराहा सीतापुर से किया। जिसका समापन रामघाट निर्मोही अखाडा के पास हुआ। यात्रा में विभिन्न मठ, मन्दिरों के साधु सन्त, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, एडीएम उमेेश चन्द्र निगम, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, सदर एसडीएम सौरभ यादव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व विद्यालयों के छात्र, छात्रांए शामिल हुए।
What's Your Reaction?






