डीएम-एसपी ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में लोकसभा...

डीएम-एसपी ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

निष्पक्ष और पारदर्शी संपन्न कराएं मतदान

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराने को लेकर ऑडिटोरियम के सभागार में चित्रकूट व मानिकपुर विधानसभा के जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक संपन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि तीन बार निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है। क्षेत्र व पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट अच्छी तरह से समझ ले। 19 और 20 मई मुख्य दिन है। पोलिंग पार्टियां रवानगी  व मतदान के दिन अच्छा कार्य करेंगे। जो अधिकारी फोन करें तो उसको रिसीव अवश्य करें। मतदान के दिन सक्रिय रहना है। मतदान समाप्ति के बाद स्ट्रांग रूम में सभी पार्टियों को लाकर चुनाव सामग्री जमा कराएंगे। मतदान के दौरान अगर कहीं मशीन खराब होती है तो तत्काल उसको बदले। कोई समस्या है तो संबंधित उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया जाए। 

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पोलिंग संबंधी जो भी गतिविधियां है उसमें पीठासीन तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट ही ऐसा अधिकारी है जो मतदान केंद्र का बार-बार भ्रमण करता है और कोई समस्या आती है तो वही निस्तारण करते हैं। पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। जनपद में 87 सेक्टर बनाए गए हैं। उन सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ संबंधित थानों के भी कुछ पुलिस फोर्स लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक जब जनपद में आएंगे तो उनके द्वारा भी मतदान केंद्र व क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। सभी लोग पारदर्शिता के साथ निर्वाचन को निर्भीक होकर संपन्न कराएं। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। अगर अभी भी किसी को कोई समस्या हो तो वह बताएं। तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। बैठक में एडीएम उमेशचंद्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, मानिकपुर पंकज वर्मा, राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, राजपुर निष्ठा उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0