डीआईजी ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्था
पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के साथ पुलिस लाइन्स का वार्षिक निरीक्षण...
कहा कि थानों में वितरित करें दंगा नियंत्रण उपकरण
चित्रकूट। पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के साथ पुलिस लाइन्स का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान क्वार्टर गार्द में सलामी ली। जवानों को स्टैण्ड-टू की कार्यवाही कराकर आर. का फायर पूंछा। स्टोर में कण्डम सामान चेक किया। सभी समान व्यवस्थित ढंग से पाया गया। प्रतिसार निरीक्षक को बताया गया कि स्टोर में रखे दंगा नियंत्रण उपकरणों को अधिक से अधिक थानों में वितरित किया जाये। आर्मरी का निरीक्षण कर शस्त्रों की जांच की। शस्त्रों का रखरखाव सही मिला। परिवहन शाखा में वाहनों के उपकरण चेक किये गये। वाहनों के मीटर देखे। मेस का निरीक्षण कर सप्ताहिक मेन्यू देखकर भोजन की गुणवत्ता परखी। सीपीसी कैन्टीन व्यवस्थित रही। कैंटीन प्रभारी से प्रति जावन एक माह की खरीदारी करने की सीमा पूंछी। आावासीय परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए। अर्दली रुम में जाकर अनुशासन रजिस्टर, डिफाल्टर रजिस्टर व हिन्दी आदेश पुस्तिका का अवलोकन किया।
इस मौके पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी कार्यालय राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ डीआईजी मिथिलेश कुमार सिंह, सीए डीआईजी महेश प्रसाद सिन्हा, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।