बांदा : पहाड़ की चोटी में गुफा के अंदर विराजमान भोले बाबा के दर्शन को उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

श्रावण मास के पहले सोमवार को बांदा में बांबेश्वर पर्वत की चोटी पर गुफा के अंदर विराजमान शिवलिंग की पूजा-अर्चना के लिए तड़के चार बजे..

Jul 18, 2022 - 06:42
Jul 18, 2022 - 06:45
 0  1
बांदा : पहाड़ की चोटी में गुफा के अंदर विराजमान भोले बाबा के दर्शन को उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

श्रावण मास के पहले सोमवार को बांदा में बांबेश्वर पर्वत  की  चोटी पर गुफा के अंदर विराजमान शिवलिंग की पूजा-अर्चना के लिए तड़के चार बजे से ही बम बम भोले , हर हर महादेव और जय जय शिव शंकर जैसे जयकारों की गुंजायमान हो गये। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरो में शिवलिंग का जलाभिषेक किया।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बाद अब सात एक्सप्रेस वे बनने वाले हैं, जानिये इनके बारे में

श्रीबामदेवेश्वर मंदिर में सावन के इस पवित्र मास में पहले सोमवार को ज्यादा से ज्यादा भक्त जल्द से जल्द अपने इष्टदेव का जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने को लेकर आतुर नजर आये और इसी कारण मंदिरों के बाहर लंबी लंबी कतारें देखी गयीं।

ऐसी किवदंती है कि महर्षि बामदेव की तपस्या से बांबेश्वर पहाड़ पर शिवलिंग की स्थापना हुई थी। अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जिले के सभी शिव मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन मंदिरों में तड़के 3 बजे से ही दो प्लाटून पीएसी और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें - बांदा : विश्व हिंदू महासंघ का पदाधिकारी अचानक 5 दिन से लापता, समाजसेवियों ने आंदोलन की धमकी

यह भी पढ़ें - बांदा : बिन ब्याही मां बनी नाबालिग ने कहा अब बच्चे को लेकर फूफा के पास जाऊंगी, कौन है कथित फूफा जानिए

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2