यूपी व राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक ?
कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है, इस बीच महामारी की तीसरी लहर भी जल्द आने की आशंका जताई जा रही है...
कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। इस बीच महामारी की तीसरी लहर भी जल्द आने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ेगा। उधर, राजस्थान के दो जिलों में 600 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं। साथ ही यूपी के कई जिलों में बच्चे बीमार है और तीन बव्चों की मौत की खबर है। इसके चलते राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक देने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें - ब्लैक फंगस का कहर: बिजनौर में एडीजे और कानपुर के हैलट एक युवक ने दम तोड़ा
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के दौसा और डूंगरपुर जिले में 600 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं। उनमें कोरोना जैसे लक्षण नजर आए हैं। यह जानकारी मिलते ही राजस्थान में हाहाकार मच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है।
बताया जा रहा है कि दौसा में सिकराय उपखंड के एक गांव की दो बच्चियां कोरोना जैसे लक्षणों से संक्रमित हैं। इन बच्चियों के पिता का निधन कोरोना संक्रमण के चलते हुआ था। माना जा रहा है कि पिता के बाद ये दोनों बच्चियां महामारी की चपेट में आ गईं।
यह भी पढ़ें - चक्रवाती तूफान यास अब उत्तर प्रदेश में आ रहा है तबाही मचाने, 28 तक होगा असर
वहीं, दौसा में दो साल का एक बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है। ऐसा है दौसा-डूंगरपुर का हाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सिर्फ दौसा में एक मई से 21 मई के तक 18 साल से कम उम्र के 341 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उधर, डूंगरपुर में भी बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। डूंगरपुर में 12 मई से 22 मई तक 255 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं।
इधर यूपी में कोरोना वायरस अब बच्चों पर भी हमला कर रहा है। मथुरा के बाल सुधार गृह के बाद अब राजकीय बाल शिशु गृह में कोरोना बम फूटा है। राजकीय बाल शिशु गृह में 22 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर हड़़कंप मच गया है। 6 स्टाफ सहित 22 शिशुओं के कोरोना पोजिएव आने के बाद डॉक्टर्स की टीम ने विजिट कर सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।मथुरा में 9 दिन में 3 बच्चों की मौत हो चुकी है। बुलंदशहर में 22 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं।
यह भी पढ़ें - 373 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, गांव की सरकार की कमान संभालेंगे
LIVE: #बाँदा में प्रेस वार्ता करते #मुख्यमंत्री @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @ShishirGoUP @AwasthiAwanishK @SacChaturvedi @shyamjinigam @arunnig63109351 @UPGovt #CMatBanda #Banda #bundelkhand #YogiAdityanath https://t.co/ZAESOJmGGc
— Bundelkhand News (@bundelkhandnews) May 23, 2021