निर्धारित समय सीमा में ही पूरा करें बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य

जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने गुरुवार को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर कार्यदायी..

Feb 19, 2021 - 07:14
Feb 19, 2021 - 07:44
 0  1
निर्धारित समय सीमा में ही पूरा करें बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य

जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने गुरुवार को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि शासन से निर्धारित समय सीमा के अन्दर कार्य पूरा कराया जाये।

गुरुवार को डीएम शेषमणि पाण्डेय ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहा कि कार्य की प्रगति बहुत धीमी है, इस पर तेजी लाई जाये।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 2022 तक तैयार करने की कवायद तेज

अधिकारियों ने बताया कि बागे नदी पर पैकेज एक का सबसे बड़ा पुल बनाया जा रहा है, जिसमें तेजी से कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने जिले की सीमा क्षेत्र तक निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।

Dm Chitrakoot Sheshmani Pandey | Chitrakoot News | Bundelkhand Expressway

उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई समस्या हो तो बतायें, ताकि निस्तारण हो सके। शासन से निर्धारित गाइडलाइन अनुसार निर्माण कार्य शासन की मंशानुसार करायें।

इस मौके पर एडीएम जीपी सिंह, एक्सईएन विद्युत हासिम सिंह, नायब तहसीलदार रामानन्द मिश्रा, भरतकूप थानाध्यक्ष संजय उपाध्याय, लोनिवि सहायक अभियंता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - जाने क्यों कर रहा है Shweta ट्विटर पे ट्रेंड, क्या है ऑडियो का पूरा सच ?

यह भी पढ़ें - सोनाली फोगाट ने पोस्ट किया डांस वीडियो, भड़क गए यूजर्स और कर दिए ऐसे कॉमेंट

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0