जाने क्यों कर रहा है Shweta ट्विटर पे ट्रेंड, क्या है ऑडियो का पूरा सच ?

जाने क्यों कर रहा है #shweta ट्विटर पे ट्रेंड, दरअसल #shwetayourmicison ज़ूम मीटिंग ऐप की वायरल ऑडियो है.....

Feb 18, 2021 - 17:27
Feb 18, 2021 - 18:57
 0  8
जाने क्यों कर रहा है Shweta ट्विटर पे ट्रेंड, क्या है ऑडियो का पूरा सच ?
सोर्स : ट्विटर

18 जनवरी यानि आज शाम से ट्विटर पे कुछ अटपटा सा ट्रेंड चालू हो गया। ट्विटर पे #shweta अचानक से ट्रेंड कर रहा है लोग भी ये जाने के लिए उत्सुक होते जा रहे है की ये ट्रेंड क्यों हुआ ? क्या आप भी जानना चाहते है?तो पढ़े ये पूरी खबर.....

यह भी पढ़ें - शाहिद कपूर पर चढ़ा Pawri Girl का खुमार, शूटिंग के दौरान टीम के साथ बनाया मजेदार वीडियो 

आपको बता दे की आज शाम अचानक से ट्विटर पे एक नाम ट्ट्रेंड करने लगा, ट्रेंड था #shweta,  दरअसल #shwetayourmicison ज़ूम मीटिंग ऐप की वायरल वायरल ऑडियो है जिसमे एक लड़की श्वेता अपने फ्रेंड्स के साथ ज़ूम मीटिंग ऐप पर मीटिंग कर रही थी, जिससे 111 लोग कनेक्ट थे।

जाने क्या है वो ऑडियो 

उसी दौरान  फ्रेंड जिसका नाम राधिका है, उसका कॉल आता है। श्वेता अपनी फ्रेंड्स राधिका का कॉल पिक कर लेती है लेकिन अपना ज़ूम मीटिंग में माइक ऑफ़ करना भूल जाती है। इस वजह से वो अपनी फ्रेंड राधिका से जो बात करती है वो सभी 111 लोगो को सुनाई देती है।श्वेता दरअसल अपनी पर्सनल और इंटिमेट बातें अपनी फ्रेंड्स से कर रही होती है।

यह भी पढ़ें - सोनाली फोगाट ने पोस्ट किया डांस वीडियो, भड़क गए यूजर्स और कर दिए ऐसे कॉमेंट

वो मीटिंग में सभी लोग सुनते है। उसी दौरान 111 लोगो में से जो उसके फ्रेंड्स होते है वो चिल्लाते रहते है की श्वेता योर माइक इस ऑन यानी अपने माइक आप बंद करिये वो खुला है इसलिए जो बातें वो अपनी फ्रेंड् राधिका से करती है वो पब्लिक हो जाती है।

खबर ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही है लोग इसका काफी मजाक भी बना रहे है और कई लोग इस पर मिम्स भी शेयर करे जा रहे है। आईये डालते है वायरल खबर पर बनी मिम्स पर एक नजर..

यह भी पढ़ें - मोनालिसा ने किया ऐसा जबरदस्त डांस देख फैंस हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल

और साथ ही देखिये और मेमेस

खैर अभी हमे इसमे जैसे और जानकारी मिलेगी हम आपको अपडेट करेंगे।

बाकी और भी मनोरंजन की खबरों के लिए देखते रहिये बुंदेलखंड न्यूज़

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0