मंडलायुक्त चित्रकूट धाम अचानक पहुंचे विकासखण्ड चरखारी कार्यालय, गार्ड फ़ाइल मिलने पर..

मंडलायुक्त चित्रकूटधाम बाँदा दिनेश कुमार सिंह ने विकासखण्ड चरखारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान निरीक्षण..

Aug 4, 2021 - 07:39
Aug 4, 2021 - 07:42
 0  8
मंडलायुक्त चित्रकूट धाम अचानक पहुंचे विकासखण्ड चरखारी कार्यालय, गार्ड फ़ाइल मिलने पर..
मंडलायुक्त चित्रकूट धाम..

मंडलायुक्त चित्रकूटधाम बाँदा दिनेश कुमार सिंह ने विकासखण्ड चरखारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान निरीक्षण गार्ड फ़ाइल न पाए जाने पर नाराजगी जताई और बीडीओ को सख्त निर्देश दिए।

उन्होने पूर्व में दिए गए निर्देशों पर भी मनरेगा श्रमिकों के खाते आधार से लिंक न कराये जाने तथा ग्रांट रजिस्टर नम्बर 1, 2 और 3 अपूर्ण पाए पर संबंधित लेखाकार को चेतावनी देते हुए कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - महोबा : चोरी के उद्देश्य से घर मे घुसे बदमाशों ने की फायरिंग, रिटायर्ड वनकर्मी की पत्नी सहित दो घायल

इस मौके पर मंडलायुक्त ने पंचायत घर और सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा की, जिसमें पाया कि विकासखण्ड में 52 पंचायत के सापेक्ष शतप्रतिशत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पंचायत घर 47 बने हैं, 5 पर निर्माण कार्य जारी है।

मंडलायुक्त चित्रकूट धाम

इसको लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि 31 अगस्त तक सभी पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। सामुदायिक शौचालय 52 के सापेक्ष 39 स्वयं सहायता समूहों को हैंड ओवर कर दिए गए हैं, शेष को नियमानुसार आबंटित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - महोबा से खजुराहो ट्रेक पर 110 की स्पीड से चलेगी ट्रेन, रेल संरक्षा आयुक्त ने दी हरी झण्डी

इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जनपद के सभी ग्राम सचिवालय प्रतिदिन खोले जाएं, यदि औचक निरीक्षण में किसी की भी अनुपस्थिति पायी जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाय।उन्होंने कल जनपद में वृहद रूप से आयोजित किये जाने वाले अन्न महोत्सव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। 

मंडलायुक्त चित्रकूट धाम

मंडलायुक्त ने पर्यटन की दृष्टि से चरखारी में बने गुलमर्ग, मेला ग्राउंड परिसर, गोवर्धन मंदिर, कम्पनी हॉल, गुमान बिहारी मंदिर, सप्त तालाब आदि जगहों का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें -  खजुराहो रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

साथ ही नगर पालिका चरखारी के अधिशासी अधिकारी  के सोनकर को निर्देश दिए कि चरखारी की सड़कों के किनारे या पर्यटक स्थलों के आसपास जो घास या झाड़ियां उगी हुई हैं, इसकी बेहतर सफाई करा कर नगर को साफ-सुथरा बनाया जाए।

मंडलायुक्त चित्रकूट धाम

निरीक्षण के दौरान एडीएम राजस्व एवं वित्त आरएस वर्मा, नगरपालिका के चेयरमैन मूल चंद अनुरागी, पीडी डीएन पांडेय, एसडीएम चरखारी पीयूष जायसवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - कोरोना का ब्रेक हटते ही झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर डबल लाइन के काम में बढी रफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1