शिक्षा क्षेत्र में चित्रकूट जनपद का देश में आठवां स्थान : बीएसए
बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत...
                                चित्रकूट। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत व्यापक अभियान चलाया गया है।.जिसमें स्कूलों को न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया, बल्कि बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है.। जिले में 1262 विद्यालय संचालित हैं। कायाकल्प कराए गए हर विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं जैसे टॉयलेट, पेयजल, बेंच डेस्क और डिजिटल शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी की गई है। स्कूलों में बच्चे टैबलेट और स्मार्ट टीवी की मदद से पढ़ाई कर रहे हैं।ग्रामीण इलाकों तक यह सुविधा पहुंच चुकी है। शिक्षक भी डिजिटल टेक्नोलॉजी से ट्रेनिंग लेकर बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं।इस बदलाव की गूंज केवल जिला मुख्यालय तक ही सीमित नहीं, बल्कि प्रदेश और देश स्तर तक सुनाई दे रही है। नीति आयोग की रैंकिंग में चित्रकूट जिले को शिक्षा के क्षेत्र में देश में आठवां स्थान मिला। इससे शिक्षकों सहित जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर किया है।
What's Your Reaction?
        Like
        0
    
        Dislike
        0
    
        Love
        0
    
        Funny
        0
    
        Angry
        0
    
        Sad
        0
    
        Wow
        0
    
