राघव प्रेक्षागार में धारा 52 व 107 के क्रियान्वयन को हुई कार्यशाला
एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में एनडीपीएस की धारा...

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में एनडीपीएस की धारा 52 व बीएनएस की धारा 107 के क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला हुई।
पुलिस अधीक्षक ने एनडीपीएस की धारा 52 के तहत नारकोटिक्स के मामलों में प्रथम सूचना रिपोर्ट के पंजीकरण के मॉडल के सम्बन्ध में जारी गाइड लाइन व बीएनएसएस की धारा 107 के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स अरविन्द्र कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद अली, वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल विनोद कुमार शुक्ला, पीआरओ प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






