जल्द से जल्द शुरु कराया जाए घाट में पत्थरों को बदलने का काम : अजीत सिंह
कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल ने महाकुंभ के बीच में रामघाट के पत्थर तोड़ने का काम शुरु किया था...

चित्रकूट। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल ने महाकुंभ के बीच में रामघाट के पत्थर तोड़ने का काम शुरु किया था। एक महीने से घाट उखड़े पड़े हैं और अब पत्थर लगाने की शुरुआत नहीं हो रही। बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि घाट में पत्थरों को बदलने का काम जल्द से जल्द शुरु कराया जाए।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रामघाट के पत्थर बदले जाने हैं। पत्थर बदलने के लिए पर्यटन विभाग ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को अधिकृत किया है। संस्था ने महाकुंभ के बीच में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर घाट के पत्थर तोड़ने का काम शुरु किया था। ऐसा लग रहा था कि आनन फानन में पत्थर बदल दिए जाएंगे। छोटे पुल से बूडे हनुमानजी मंदिर की ओर घाट के पत्थर तोड़ने के बाद कार्यदायी संस्था ने रामघाट में टीनशेड़ की बाड लगाकर पत्थर तोड़े। एक महीने से उखड़े घाट पड़े हैं लेकिन विभाग को अब सुध नहीं है। यात्री और स्थानीय लोग उखड़े पड़े घाटों की वजह से परेशान हो रहे हैं लेकिन विभाग को कोई परवाह नहीं है। अप्रैल और मई महीने में यदि पत्थर बदलने का काम पूरा नहीं हो पाता तो जून में बारिश और बाढ़ का दौर शुरु हो जाएगा। विभाग को शायद उसी समय का इंतजार है। ताकि कार्य आगे बढाया जाए। बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द पत्थर बदलने का काम शुरु किया जाए।
What's Your Reaction?






