बूंद से सागर तक जल उत्सव कार्यक्रम संपन्न

बूंद से सागर तक जल उत्सव’ अभियान कार्यक्रम का  समापन विकासखंड मानिकपुर के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि...

Nov 21, 2024 - 23:21
Nov 21, 2024 - 23:23
 0  6
बूंद से सागर तक जल उत्सव कार्यक्रम संपन्न

जल का दुरुपयोग न करें, इसे बचाएं : जिलाधिकारी

चित्रकूट। बूंद से सागर तक जल उत्सव’ अभियान कार्यक्रम का  समापन विकासखंड मानिकपुर के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सीडीओ अमृतपाल कौर मौजूद रहीं। 

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत आच्छादित  एवं भारत सरकार के निर्देश हैं कि बच्चों से जुड़कर सेव वाटर के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य है। बुंदेलखंड में पानी की समस्या है। इसको समझना एवं अपने दिनचर्या में बदलाव के लिए बारिश के पानी को बचाएं। उन्होंने कहा कि अपने परिवार व पड़ोस के लोगों को भी बताएं कि पानी को दुरुपयोग न करें। इसे बचा कर रखें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि बहुत लोगों में यह भ्रांतियां हैं कि पानी पीने योग्य नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। इसको इस्तेमाल करें। पानी को समय पर चेक भी किया जाता है। किसी प्रकार की समस्या नहीं है। सीडीओ ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद के रूप में चयनित जिला है। इसके अंतर्गत जिले में इसका आयोजन किया है। इसमें विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने किशोर संप्रेक्षण गृह के लिए नवीन भवन का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि सभी विभागों का इसमें सहयोग रहा है। ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा ने कहां कि जल संचयन बुजुर्गों से सीखना होगा। पहले बारिश होती थी तो बुजुर्ग मेड़बंदी करते थे। जिससे वाटर लेवल ऊपर रहता था। यदि थोड़ा-थोड़ा जल संचय करेंगे तो पाठा क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं होगी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की व्यवस्था किया जा रहा है। जिसका पूर्ण संचालन जल्द ही किया जाएगा। इस अवसर पर संसदीय विद्यालय रामपुर तरौहा, प्राथमिक विद्यालय भौरी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्र, छात्राओं के बीच निबंध, पेन्टिंग, पोस्टर, ग्लोबल प्रतियोगिता हुई। 

यह भी पढ़े : झाँसी : मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में बलि का बकरा बनें आउटसोर्सिंग कर्मचारी, नौकरी समाप्त

प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को टी-शर्ट, जैकेट, थरमस उपहार के साथ ही प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम मानिकपुर पंकज वर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती, खड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0