गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम संपन्न

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम ब्लॉक पहाड़ी के ग्राम...

Jan 4, 2025 - 10:56
Jan 4, 2025 - 10:57
 0  7
गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम संपन्न

ग्रामीण गांव में कराएं समस्या का समाधान : डीएम

पथरामनी ग्राम पंचायत में गौशाला बनाने के दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम ब्लॉक पहाड़ी के ग्राम पंचायत पथरामानी के प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुआ।

जन चौपाल में आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग, उज्ज्वला योजना, राशनकार्ड, जल जीवन मिशन एवं राजस्व कार्यो से संबंधित  स्टाल भी लगाएं गए। डीएम ने निर्देशित किया कि जो भी लाभार्थी आते हैं उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए। ग्राम चौपाल में सभी अधिकारियों ने विभागों से संचालित सरकार की योजनाओं को विस्तृत बताया। डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी समस्या हो तो तत्काल स्टाल पर बताएं एवं उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समबन्धित अधिकारी कराएंगे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पथरामानी में पाइप लाइन बिछाई गई है। एक महीने के अंदर पानी सुचारु रूप से मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे होगा। सर्वे सही कराए। उन्होंने ग्राम प्रधान को भी निर्देशित किया कि गौशाला नहीं है गौशाला बनवाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी राजापुर को निर्देशित किया कि जमीन चिन्हित कर आवंटित कराए। उन्होंने कहा कि फार्मर आईडी बनाया जा रहा है। इससे गोल्डन कार्ड से लोन, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, खाद व बीज लेना है। इसी से जोड़ दिया जाएगा। 

मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि यहां पर उपस्थित 70 वर्ष से ऊपर के लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। बैठक में एसडीएम राजापुर आलोक कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, ग्राम प्रधान राघवेन्द्र सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0