विकास पथ सेवा संस्थान ने चलाया पर्यावरण संरक्षण अभियान
सिलखोरी वन महोत्सव एवं कृषि आधारित जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत विकास पथ सेवा संस्थान ने वृहद...

वृक्षारोपण से जलवायु संकट पर होगा वार
एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ बच्चों के नाम का दिया संदेश
चित्रकूट। सिलखोरी वन महोत्सव एवं कृषि आधारित जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत विकास पथ सेवा संस्थान ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम के दौरान न केवल सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया, बल्कि ग्रामीणों को फलदार एवं छायादार वृक्षों का वितरण भी किया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ बच्चों के नाम लगाएं। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की गंभीरता को रेखांकित करते हुए बताया कि पेड़ पौधे जलवायु संकट से लड़ने का सशक्त माध्यम हैं और इनका संरक्षण करना सबकी साझा जिम्मेदारी है। एफपीओ की चुन्नी देवी और संस्थान के निदेशक ओंकार सिंह ने भी वृक्षों के महत्व पर विस्तृत चर्चा की और ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे पौधों को लगाकर केवल कार्यक्रम की औपचारिकता न निभाएं, बल्कि उन्हें संरक्षित करके वृक्ष बनने तक उनका पालन करें। प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के समापन पर डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सभी उपस्थित लोगों को मंजन वितरित किया। इस अवसर पर साधू सिंह, बृजमोहन सिंह, राजकुमार, भाईराम, रामदास, राजरानी, उदय सहित किसान, महिला कार्यकर्ता, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






