पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चियों की मौत

जनपद में रेलवे की निर्माणाधीन कालाेनी के पास गंदा पानी के स्टोर के लिए खुदवाए गए गड्ढे में दो बच्चियों के डूबने से मौत हो...

पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चियों की मौत

चित्रकूट। जनपद में रेलवे की निर्माणाधीन कालाेनी के पास गंदा पानी के स्टोर के लिए खुदवाए गए गड्ढे में दो बच्चियों के डूबने से मौत हो गई है। यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन परिसर का है। यहां पर रेलवे कर्मचारियों के रहने के लिए कॉलोनी बन रही है। यहां रहने वाले मजदूरों के नहाने के बाद निकले पानी के स्टोर के लिए रेलवे ठेकेदार ने एक गड्ढा खुदवा रखा है। मजदूर नीलू कोल की छोटी बच्ची खेलने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में डूब गई। बच्ची को बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन कल्ली भी गड्ढे में कूद गई। दोनों की डूबने से मौत हो गई। तभी वहां एक दूसरे बच्चे ने इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। आनन-फानन में दोनों को गड्ढे से निकालकर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चियाें काे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0