प्रयागराज से तीर्थयात्रियों के आने का जारी है सिलसिला
महाकुंभ प्रयाग से लौटने वालों की संख्या गुरुवार को भी बढती रही। रामघाट व कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं...
![प्रयागराज से तीर्थयात्रियों के आने का जारी है सिलसिला](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67aec21424da8.jpg)
प्रभु श्रीराम की तपोभूमि में उमड़ रहे श्रद्धालु
यातायात व्यवस्था में दिन-रात जुटे रहते हैं पुलिस कर्मी
चित्रकूट। महाकुंभ प्रयाग से लौटने वालों की संख्या गुरुवार को भी बढती रही। रामघाट व कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदाकिनी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने कामदनाथ मंदिर में दर्शन किये। चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में ट्रेन के आने पर ही श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ दिखाई पड़ती है। अन्यथा प्लेटफार्म पर हमेशा की तरह ही यात्री रहते हैं। यही हाल बस स्टैंड का है। जहां बसों से श्रद्धालु तो धर्मनगरी आ रहे हैं लेकिन जा कम रहे हैं। वाहनों को बेड़ी पुलिया, सीतापुर तिराहा, पीली कोठी, हनुमान धारा पर रोका जाता है। जिससे मेला क्षेत्र में अधिक श्रद्धालु न पहुंच सके। यूपी एमपी क्षेत्र के चित्रकूट में पुलिस टीमें दिन रात व्यवस्था में डटी रहीं। भौंरी से लेकर शिवरामपुर हाईवे मार्ग पर यातायात विभाग व कोतवाली पुलिस टीम के सिपाही यातायात नियंत्रण के लिए देर रात तक लगे रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)