ब्रज की फूलों की होली की धूम देख दर्शक हो गए मंत्रमुग्ध
राष्ट्रीय रामायण मेला के समापन समारोह में ब्रज की फूलों की होली की धूम देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए...

चित्रकूट। राष्ट्रीय रामायण मेला के समापन समारोह में ब्रज की फूलों की होली की धूम देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यकारी अध्यक्ष ने मेले में आए दर्शकों का आभार जताते हुए प्रशासन के सहयोग की सराहना की। उन्होंने समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
52वें राष्ट्रीय रामायण मेलले के समापन की रात वृंदावन से आए कलाकारों ने रासलीला के दौरान होली महोत्सव कार्यक्रम किया। कलाकारों ने लट्ठमार व फूलों की होली का मंचन कर लोगों का मन मोहा। राधा-कृष्ण की झांकी को फूलों से लाद दिया। यह दृश्य देख दर्शक भावविभोर हो गए। कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया ने परिवार के साथ पुष्प वर्षा कर राधा-कृष्ण के साथ होली खेला। इस दौरान समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर लुत्फ उठाया। राधा-कृष्ण फूलों को लेकर बैठे दर्शकों के बीच जाकर पुष्प बरसाए। अंत में कार्यकारी अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार जताया। प्रशासन के सहयोग की सराहना की। मेले को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समिति के महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी, प्रद्युम्न कुमार दुबे, मनोज मोहन गर्ग, राजाबाबू पांडेय, राजेन्द्र त्रिपाठी, शिवमंगल शास्त्री, मो यूसुफ, कलीमुद्दीन बेग, हेमंत मिश्रा, सत्येन्द्र पांडेय, इम्त्यिाज उर्फ लाला आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






