बाँदा को मिली नयी डीएम, 15 आईएएस का स्थानांतरण

उत्तर प्रदेश में बीती रात एक बजे 15 आईएएस के स्थानांतरण की सूची जारी हुई। सूची में अभी तक लखनऊ के...

बाँदा को मिली नयी डीएम, 15 आईएएस का स्थानांतरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीती रात एक बजे 15 आईएएस के स्थानांतरण की सूची जारी हुई। सूची में अभी तक लखनऊ के डीएम (जिलाधिकारी) रहे सूर्यपाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया। उनके स्थान पर विशाख जी. को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है। विशाख जी. अभी तक अलीगढ़ में डीएम रहे।

उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए श्रीमती जे. रीभा को बाँदा का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। श्रीमती रीभा 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। बाँदा जिलाधिकारी के रूप में यह उनकी पहली तैनाती है।

पूर्व जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थानांतरण के बाद श्रीमती जे. रीभा ने बाँदा की प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाली है।

प्रेम से प्रेरित करियर और जीवन : आईएएस डॉ. राजा गणपति और जे. रीभा की प्रेरणादायक कहानी

आईएएस अधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. और उनकी पत्नी जे. रीभा की कहानी न केवल उनके करियर बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन में भी प्रेरणा का स्रोत है। डॉ. राजा गणपति आर., जिन्होंने चेन्नई के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, वर्ष 2015 में पहले ही प्रयास में आईएएस बन गए।

आईएएस प्रशिक्षण के दौरान डॉ. राजा गणपति और जे. रीभा की मुलाकात हुई। शुरुआती दिनों में दोनों अच्छे दोस्त थे और अपने-अपने करियर को लेकर बेहद गंभीर थे। राजा गणपति ने पहले अपने लक्ष्य को हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया और फिर जे. रीभा से अपने प्यार का इजहार किया।

दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे के सपनों का सम्मान किया और अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हुए शादी का फैसला लिया। आज उनकी शादी को आठ साल पूरे हो चुके हैं, और यह जोड़ी अपनी व्यक्तिगत और पेशेवर जिम्मेदारियों को संतुलित करते हुए एक मिसाल कायम कर रही है।

एक आदर्श जोड़ी

जहां डॉ. राजा गणपति आर. ने अपनी लगन और मेहनत से आईएएस का सपना पूरा किया, वहीं जे. रीभा ने भी प्रशासनिक सेवा में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उनका यह सफर न केवल प्रेरणादायक है बल्कि यह दर्शाता है कि व्यक्तिगत और पेशेवर संतुलन कैसे बनाया जा सकता है।

इसी तरह संजीव रंजन को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से जिलाधिकारी अलीगढ़, चिकित्सा स्वास्थ्य में विशेष सचिव रहे शिव सहाय अवस्थी को जिलाधिकारी प्रतापगढ़, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव रही अर्चना वर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह को मंडलायुक्त अलीगढ़, अलीगढ़ की मंडलायुक्त चैत्रा वी. को युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल का महानिदेशक, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति को जिलाधिकारी बुलंदशहर, चंद्र प्रकाश सिंह बुलंदशहर जिलाधिकारी को जिलाधिकारी मथुरा, शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा को मंडलायुक्त आगरा, ऋषिकेश भास्कर मंडलायुक्त सहारनपुर को मंडलायुक्त मेरठ, ऋतु माहेश्वरी आगरा मंडलायुक्त को सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग बनाया गया।

आईएएस के स्थानांतरण में ही सेल्वा कुमारी जे. को मंडलायुक्त मेरठ से नियोजन विभाग सचिव एवं अर्थ संख्या का महानिदेशक, नरेंद्र प्रसाद पांडे को नियोजन सचिव एवं अर्थ संख्या महानिदेशक से प्रयागराज राजस्व परिषद के सदस्य न्यायिक और सुहास एल वाई को खेल को युवा कल्याण विभाग के सचिव रहते हुए महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के प्रभाव से अवमुक्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

  • Shiv prasad
    Shiv prasad
    Hello
    27 days ago Reply 0

What's Your Reaction?

like
14
dislike
5
love
12
funny
2
angry
4
sad
3
wow
5