छात्र छात्राओं को जीवन में मेहनत कर आगे बढ़ने का मूल मंत्र सिखाया

शांती देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी में कक्षा 11 के छात्र, छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र, छात्राओं को विदाई दी। समारोह में...

छात्र छात्राओं को जीवन में मेहनत कर आगे बढ़ने का मूल मंत्र सिखाया

शांति देवी इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

चित्रकूट। शांती देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी में कक्षा 11 के छात्र, छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र, छात्राओं को विदाई दी। समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती के चरणो में पुष्पार्चन एवं द्वीप प्रज्ज्वलन किया। सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिदिन की भांति वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी ने अतिथियों का परिचय कराया। मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी वेदप्रकाश व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ के जिला प्रचारक लोकेन्द्र सहित रघुवीर प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रेम नारायन गुप्त मौजूद रहे।

आरएसएस के जिला प्रचारक लोकेन्द्र ने कहा कि कभी वह भी विद्यार्थी थे और सभी को एक आयाम छोड़कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए नए आयाम की ओर जाना होता है। विदाई का मतलब ये बिल्कुल नही होता की विद्यालय से नाता टूट रहा है बल्कि जीवन के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। जिसके लिए इस संस्था को छोड़कर अन्य किसी संस्था में पढ़कर सभी को अपने लक्ष्य के अनूरूप परिश्रम करते हुए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि जिस संस्था में अभी तक पढ़ाई कर रहे थे वहा शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया गया। अच्छे इंसान बने इसके लिए संस्था सदैव तत्पर रहा है। वित्त एवं लेखाधिकारी वेद प्रकाश ने सभी छात्र छात्राओं को जीवन में मेहनत कर आगे बढ़ने का मूल मंत्र सिखाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शिक्षक, छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0