स्टाफ व बच्चों ने दी प्रिंसिपल फादर डेनिस को भावभीनी विदाई

संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुटहा कर्वी के फादर डेनिस का स्थानांतरण झांसी हो जाने के फलस्वरुप...

May 6, 2025 - 10:13
May 6, 2025 - 10:14
 0  3
स्टाफ व बच्चों ने दी प्रिंसिपल फादर डेनिस को भावभीनी विदाई

नवांगत प्रिंसिपल बस्टिन अर्कल का विद्यालय में हुआ स्वागत

चित्रकूट। संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुटहा कर्वी के फादर डेनिस का स्थानांतरण झांसी हो जाने के फलस्वरुप सोमवार को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्टाफ और नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने मनमोहक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रिंसिपल को भावभीनी विदाई दी। साथ ही नवागत प्रिंसिपल फादर का गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया गया। 

नवांगत प्रिंसिपल बस्टिन आर्कल सहित स्टाफ ने फादर डेनिस को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कहा कि सेवा कार्य में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। अनुभवी प्रिंसिपल फादर डेनिस बहुत ही कर्मठ अनुभवशील प्रिंसिपल हैं। उन्होंने जो यहां शिक्षा की अलख जगाई है उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। विदाई समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों से प्रतीत हो गया कि यहां अनुशासन, पढ़ाई और सांस्कृतिक गतिविधियां उच्च स्तर की होती रही हैं। विद्यालय का शैक्षिक विकास हुआ है और बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में उन्होंने पूरी तन्मयता दिखाई। उनके मिशन को आगे पूरा करने का प्रयास करेंगे। बताया कि फादर डेनिस लगभग छह वर्ष तक यहां सेवा किया। निवर्तमान प्रिंसिपल फादर डेनिस ने कहा उन्हें भगवान राम की तपोस्थली में छह साल तक सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने जिले में शैक्षिक विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस कार्य में स्टाफ का बहुत अच्छा सहयोग मिला है। कार्यकाल हमेशा याद रहेगा। चित्रकूट में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का काम करें। बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाएं। छोटे-छोटे बच्चों ने भी फादर को स्नेहिल विदाई देने में पीछे नहीं रहे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से फादर को भावपूर्ण विदाई दी। विदाई समारोह में प्रबंधक फादर स्टीफन वाज, निवर्तमान प्रबंधक टी अरुल राज और अतिथि के रूप में बांदा-चित्रकूट सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाधिकारी की धर्मपत्नी डॉ तनुषा टीआर, डॉ रवि द्विवेदी, डॉ हरी श्रीवास्तव, डॉ अभय वर्मा, डॉ वंदना पाठक, डॉ अर्चना, पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, रेनू सिंह, डेविड जेम्स सिलबस, एंथनी लीना, सिस्टर शीजी, सिस्टर जाम्सी, सभासद शंकर यादव, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार याज्ञिक, देवकुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0