पढाई के साथ खेलकूद आवश्यक : एसपी
पं पुरूषोत्तम इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बालक्रीडा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन...
चित्रकूट के विद्यालय बुन्देलखण्ड में सबसे अच्छे : एडी बेसिक
प्रतियोगिता में 131 अंक प्राप्त कर रामनगर विजेता व 123 अंक के साथ मानिकपुर ब्लाक रहा उपविजेता
चित्रकूट। पं पुरूषोत्तम इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बालक्रीडा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन एसपी अरूण कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 131 अंक प्राप्त कर रामनगर ब्लाक प्रथम, 123 अंक के साथ मानिकपुर द्वितीय एवं 120 अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता चैम्पियन खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
समापन समारोह का शुभारम्भ एसपी अरूण कुमार सिंह, एसडीएम मऊ सौरभ यादव, एडी बेसिक अरूण शुक्ल तथा बीएसए बीके शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एसपी ने प्रतिभागी बच्चों से कहा कि जितना जरूरी पढाई लिखाई का है उससे कहीं ज्यादा खेलकूद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सिर्फ किताबी कीडा होना शिक्षा नही है, पुस्तकों व कक्षों के बाहर भी एक दुनिया है। खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अगर बच्चे भाग लिया तो निश्चित रूप से बच्चे किताबी कीडा से निकल गये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय शिक्षा की नीव है। ऐसे में नींव का मजबूत होना जरूरी है। एडी बेसिक अरूण शुक्ला ने कहा कि उन्होंने कई जनपदों में आयोजन देखा। लेकिन ऐसा ऐतिहासिक आयोजन पहले नही देखा। अन्य जनपदों के आयोजन तथा चित्रकूट के आयोजन में जमीन आसमान का अंतर है। यहां के बीएसए बहुत ही कर्मठ, लगनशील तथा ईमानदार अधिकारी हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक हित के साथ छात्र हित का भी सहयोगात्मक कार्य हो रहा है जो प्रशंसनीय है। चित्रकूट के विद्यालय बुन्देलखंड में सबसे अच्छे हैं। बीएसए बीके शर्मा ने कहा कि उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, व्यायाम शिक्षकों के समर्पण सहयोग तथा मेहनत के कारण ऐतिहासिक क्रीडा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। दो दिन तक सभी बच्चों व शिक्षकों ने कडी मेहनत कर इस अयोजन को ऐतिहासिक बनाया। रैली के संयोजक बीईओ मऊ केडी पांडेय ने सभी के प्रति आभार जताया। ब्लाक रामनगर के बच्चों ने पीटी प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जूनियर बालक स्तर पर कोमल देउंधा रामनगर तथा बालिका स्तर में यशी उडकी मानिकपुर एवं प्राथमिक बालक स्तर में कृष्ण कुमार देवल पहाडी तथा बालिका स्तर में बच्ची देवी ताडी मऊ चैम्पियन रहे। रामनगर ब्लाक 131 प्राप्त कर प्रथम स्थान, 123 अंक प्राप्त कर मानिकपुर द्वितीय तथा 120 अंक प्राप्त पहाडी ब्लाक तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्रों व चैम्पियन खिलाडियों को एसपी व अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : देव दिवाली में दीपकों की रोशनी से जगमग हुई मंदाकिनी
इस मौके पर बीईओ मानिकपुर मिथलेश कुमार, कर्वी अतुल दत्त तिवारी, रामनगर नागेश्वर प्रसाद सिंह, पहाडी राजेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग, जिला व्यायाम शिक्षक दयानंद सिंह, हर्ष त्रिपाठी, सुनील विश्वकर्मा, अशोक त्रिपाठी, रवि गुप्ता, राजकुमार शर्मा, शारदेन्दु शुक्ला, कुंवर अंकित सिंह, अजय कुमार भारती, दिलीप शुक्ला, अजीत कुमार पांडेय, आराधना सिंह, आदि शिक्षक मौजूद रहे। संचालन साकेत बिहारी शुक्ला, अरूण श्रीवास्तव व अनूप मिश्रा ने किया।