डीएम ने केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार को धान क्रय केंद्र कर्वी मंडी पर किसान अरविंद सिंह ग्राम सपहा का 25 कुंतल धान...

डीएम ने केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

धान खरीद का किया शुभारंभ

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार को धान क्रय केंद्र कर्वी मंडी पर किसान अरविंद सिंह ग्राम सपहा का 25 कुंतल धान खरीद कर धान खरीद की शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने किसान का माला पहनाकर स्वागत किया। नमी मापक यंत्र पर धान की नमी जांच कर देखी। उनहोंने इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर वजन रखकर सही वजन की जांच की। क्रय केंद्र में बोरा की उपलब्धता, किसानों के लिए छाया, बैठने, साफ सफाई, पानी आदि इंतजाम देखा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : देव दिवाली में दीपकों की रोशनी से जगमग हुई मंदाकिनी

धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए डीएम ने खरीदारी कर रहे बिचौलियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी बिचौलिया किसानों से धान खरीदते पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों से कहा कि घटतौली की जानकारी दें। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा सभी किसान क्रय केंद्र पर ही अपना धान तौल कराएं। कोई दिक्कत होने पर अवगत कराया जाए। इसके बाद डीएम ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति रामपुर, मंडी परिसर स्थित पीसीएफ खाद गोदाम, आईएफएफसी मडी खाद गोदाम, शंकर बाजार स्थित खाद समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सभी सरकारी समितियां पर खाद वितरण हो रही है। उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि जो लोग लाइन में लगे हैं उनको टोकन भी दे। जिससे भीड़ न रहे। किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आना चाहिए। नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम पूजा साहू, डिप्टी आरएमओ अविनाश कुमार झा मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : निश्चित समयावधि में नागरिक सेवाओं की कानूनी गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य है मध्य प्रदेश

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0