देव दिवाली में दीपकों की रोशनी से जगमग हुई मंदाकिनी
देव दिवाली पर्व में धर्मनगरी में शाम को मंदाकिनी नदी में यूपी व एमपी क्षेत्र में एक साथ हजारो दीपक जलाए गए...
चित्रकूट। देव दिवाली पर्व में धर्मनगरी में शाम को मंदाकिनी नदी में यूपी व एमपी क्षेत्र में एक साथ हजारो दीपक जलाए गए। जिससे मंदाकिनी नदी जगमगा गई। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो आकाश से तारे जमी पर उतर आए हो।
यह भी पढ़े : निश्चित समयावधि में नागरिक सेवाओं की कानूनी गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य है मध्य प्रदेश
मंगलवार को देवोत्थानी पर्व में प्रति वर्ष शाम को नगर पालिका चित्रकूट धाम व एमपी क्षेत्र में नगर परिषद चित्रकूट की तरफ से रामघाट में एक साथ हजारों की संख्या में दीपक जलाए गए। इस वर्ष भी मंदाकिनी नदी के दोनो तरफ स्थित रामघाट व भरत घाट में हजारो दिए जलाए गए। जिसमें मंदाकिनी नदी जगमग करने लगी। इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद गुप्ता, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : झाँसी : एसडीएम की गाड़ी पर लगे ठुमके, वीडियो वायरल