सोलर सखियों ने जयपुर में बढ़ाया चित्रकूट का मान

विकास पथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में इस वर्ष जिले की दो बालिकाएं सोलर सखी का तीन माह का आवासीय...

May 12, 2025 - 11:58
May 12, 2025 - 11:59
 0  2
सोलर सखियों ने जयपुर में बढ़ाया चित्रकूट का मान

आईपीएल खिलाड़ियों को सोलर उपकरण बनाना सिखाया

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में इस वर्ष जिले की दो बालिकाएं सोलर सखी का तीन माह का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बिंदी इंटरनेशनल एसोसिएशन हरमाड़ा राजस्थान भेजी गईं। इन बालिकाओं ने हरमाड़ा ट्रेनिंग सेंटर में इनरीच, सोलर टेक्नोलॉजी, डिजिटल ट्रेनिंग, सेल एवं मार्केटिंग जैसे विषयों में सघन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से ये सोलर सखियां टॉर्च, लैंप व बल्ब बना सकेंगी। साथ ही सोलर उत्पादों की बिक्री भी करेंगी। आवश्यकता पड़ने पर उनकी मरम्मत भी कर सकेंगी। ये अपने घर अथवा गांव में ही डेमो किट दिखाकर लोगों को सोलर टॉर्च, लैंप, लक्ष्मी लाइट सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी सात महिलाओं ने यह प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया था जो अब घर पर रहकर अपनी आय में वृद्धि कर रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान चित्रकूट की दोनों बालिकाओं को राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से जयपुर में आयोजित आईपीएल मैच में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। यहां उन्होंने खिलाड़ियों को सोलर बिंदी टॉर्च व अन्य उत्पादों की जानकारी दी और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। 

प्रशिक्षण का समापन समारोह हरमाड़ा स्थित बिंदी इंटरनेशनल कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़, राजस्थान, नेपाल, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश से आई लगभग 35 सोलर सखियों को प्रमाण पत्र एवं डेमो किट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा निर्मित सोलर उत्पाद भेंट कर डॉ. सिंह का विशेष सम्मानित भी किया गया। डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला एक सशक्त माध्यम है। महिलाएं घर पर रहकर न केवल तकनीकी दक्षता प्राप्त कर रही हैं, बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ कर रही हैं। यह सामाजिक और आर्थिक बदलाव का संकेत है। विकास पथ सेवा संस्थान भविष्य में भी महिलाओं को ऐसे ही नवाचारयुक्त एवं उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबन की राह पर अग्रसर करने को संकल्पित है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0