दृष्टिबाधित छात्रों को बांटे गए स्मार्ट विजन ग्लास
जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में गुरुवार को समर्थनम ट्रस्ट फॉर डिसेबल्ड संस्था बेंगलुरु द्वारा...

चित्रकूट। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में गुरुवार को समर्थनम ट्रस्ट फॉर डिसेबल्ड संस्था बेंगलुरु द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों को ज्योति आई प्रो स्मार्ट विजन ग्लास के साथ अन्य डिवाइस प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय ने की।
कुलपति ने कहा कि समर्थनम ट्रस्ट द्वारा विश्वविद्यालय में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए प्रदान किए जा रहे उपकरणों से नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने जीवन को आगे ले जाने में मदद मिल रही है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति द्वारा शासन को दान स्वरूप पूरा विश्वविद्यालय जन कल्याण के लिए देने को सर्वोत्तम बताया। समर्थनम से आए मुथूराज व रमेश को कुलाधिपति ने आशीष प्रदान किया और कार्यों की सराहना की। भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम को और भी बड़ा स्वरूप देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर निजी सचिव कुलाधिपति आरपी मिश्रा, अधिष्ठाता मानविकी संकाय डॉ विनोद कुमार मिश्रा, शिक्षा संकाय डॉ निहार रंजन मिश्रा, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ हरिकांत मिश्रा, डॉ दलीप कुमार, कार्यक्रम के संयोजक डॉ रवि प्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






