चित्रकूट : नेत्र विशेषज्ञ सम्मेलन में डा. बी. के. जैन सहित छः नेत्र चिकित्सक अलग अलग अवार्डों से हुए सम्मानित

परम हंस संत रणछोड़ दास जी द्वारा स्थापित विश्व ख्यातिलब्ध सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट...

Nov 2, 2023 - 09:26
Nov 2, 2023 - 09:37
 0  2
चित्रकूट : नेत्र विशेषज्ञ सम्मेलन में डा. बी. के. जैन सहित छः नेत्र चिकित्सक अलग अलग अवार्डों से हुए सम्मानित

चित्रकूट,
परम हंस संत रणछोड़ दास जी द्वारा स्थापित विश्व ख्यातिलब्ध सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट के नेत्र चिकित्सकों ने मध्य प्रदेश राज्य आप्थलमिक सोसाइटी उज्जैन द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय 46 वें नेत्र विशेषज्ञ सम्मेलन में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े : क्रिकेट का कोहिनूर विराट कोहली

इस सम्मेलन का मुख्य विषय था सेवा और सहयोग  इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी नेत्र चिकित्सकों ने  नेत्र से संबंधित तमाम बीमारियों पर चर्चा   किया और अपने अपने अनुभव साझा किया साथ ही इसमें नेत्र संबंधी होने वाली गंभीर बीमारियों से कैसे निपटा जा सकता है इन तमाम विषयों पर मंथन किया गया। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में देश में  नही अपितु विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाले श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवम् डायरेक्टर डा. बी. के. जैन को उनके नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अथक परिश्रम करके जो नाम कमाया है, उसके लिए उन्हें इस सम्मेलन में प्रतिष्ठित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : राम ने कर दी श्याम की हत्या, दोनों आपस में दोस्त थे

साथ ही सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के डा. आलोक सेन, डा. एचसी सेतिया का वीडियो पुरुस्कार, डा. राकेश शाक्य को डा. रमेश कृष्ण अग्रवाल मेमोरियल अवार्ड, डा. चिंतन एम शाह को लो विजन एड्स अवार्ड, डा. सुप्रिया खरे को डा. आर. पी. ढांडा मेमोरियल अवार्ड, डा. अमृता विजय मोरे को प्रो. बी. शुक्ला पुरुस्कार से सम्मानित किए गए। वही डा. फरहीना कुलसुम को 40 वर्ष से कम की गैर शिक्षक श्रेणी में मान्यता दी प्रदान की गई एवं डा. सोनल पालीवाल और डा. अभिराम ठाकर द्वारा फ्री पेपर रेटीना प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। जिसके लिए समस्त सदगुरू परिवार ने इन उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सभी प्रतिभागियों और सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े : चाईनीज दीयों से लोगों का मोहभंग, दीपोत्सव पर बिखरेगी देशी मिट्टी की सुगंध

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0